प्रत्येक वर्ष जुलाई माह के प्रथम तिथि को राष्ट्रीय डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता है। अतः दिनांक 01 जुलाई 2024 को पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, भागलपुर द्वारा ‘राष्ट्रीय डॉक्टर डे’ मनाया गया।
‘राष्ट्रीय डॉक्टर डे’ के इस विशेष अवसर पर पीएनबी के मंडल प्रमुख, शैलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्त्व में शहर के के प्रतिष्ठित विभिन्न डाक्टरों जैसे डॉ बिनय कुमार झा , डॉ बिकास शर्मा, डॉ पीयूष कुमार,डॉ शशिकांत जोशी ,डॉ अर्चना शर्मा आदि को सम्मनित किया।
मंडल कार्यालय भागलपुर के अंतर्गत सभी छह जिलों के डॉ को भी नजदीकी शाखा द्वारा डॉक्टर डे पे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल प्रमुख शैलेश कुमार मिश्रा ने डॉक्टरों के ईश्वर का दूसरा रूप बताया एवं पंजाब नैशनल बैंक के डॉक्टरों से संबंधित विभिन्न उत्पादों जैसे पीएनबी संजीवनी, पीएनबी डॉक्टर डीलाईट आदि से अवगत करवाया।
इस अवसर मंडल कार्यालय, भागलपुर से जयंत उप मंडल प्रमुख ,मुख्य बिनय कुमार , साकेत कुमार , आशुतोष कुमार ,वरिष्ठ प्रबंधक श्वेता सिंह, प्रबंधक ज्योति कुमारी, अदिति झा एवं उप प्रबंधक राज कुमार सहित अन्य स्टाफ स्टाफ सदस्यगण उपस्थित रहें।