बिहार के शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब से जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना या इसका सेवन करना गैरकानूनी है। इतना ही नहीं राज्य में पिछले दो से तीन दिनों के अंदर शराब के सेवन से 30 से अधिक लोगों की जान चली गई है। इसके बाद भी शराब कारोबारी अपने काले कारनामों से पीछे नहीं हट रहे। ऐसे में ताजा मामला भागलपुर से सामने आया है। जहां अवैध तरीके से शराब बिक्री सुचना पर रेड मारने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया है।
जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी। यह हमला नाथनगर थाने की पुलिस टीम पर की गई है। इनलोगों पर दो बाइक पर सवार अपराधियों ने फायरिंग की है। गनीमत यह रही कि इस फायरिंग में किसी को गोली लगी नहीं है।
वहीं पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए दो अपराधी को दो देशी कट्टा और गोली के साथ खदेड़ कर पकड़ लिया गया है। लेकिन दो अपराधी भागने में कामयाब हो गए।अपराधी द्वारा पुलिस टीम पर हमला किए जाने के बाद इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही वरीय अधिकारी भी पुरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
इधर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। नाथनगर थाना की पुलिस पहुंचकर अपराधी को धड़ पकड़ के लिए पुरे इलाके में सघन छापेमारी कर रही है। सूचना पर डीएसपी राकेश कुमार 2 नाथनगर थाना पहुंच कर बताया कि अपराधी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।