राजद विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। एक बड़े बिल्डर ने रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उनके ठिकानों छापेमारी की थी। अब इसी मुद्दे को लेकर जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए तेजस्वी यादव पर अटैक किया है। नीरज कुमार ने कहा है कि-माननीय तेजस्वी जी, कैसा लगा सुशासन का सौगात? एक तरफ महागठबंधन की बैठक… और दूसरी तरफ आपके ‘राजनीतिक रत्न’ का जेल में गृह प्रवेश! यही है सुशासन का राज — चाहे कोई भी हो, अपराधी कानून से नहीं बच सकता। कानून का कील ठोक दिया जाता है।
नीरज कुमार ने कहा है कि यह आरजेडी की शरुआत है। आरजेडी के और विधायक हैं जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है और वो जेल से बाहर हैं। उनपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा बिहार में अपराध करने वाला चाहे किसी दल, जाति, धर्म का हो कानून का ‘वज्रपात’ उसपर जरूर होगा।