एक तरफ है घरवाली और एक तरफ है बाहरवाली … यह बॉलीवुड गाने को आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्टोरी बताने वाले हैं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। यह कहानी बिहार के पुलिस महकमे से जुड़ा हुआ है। इसमें एक पुरुष सिपाही को दो महिला सिपाही से इश्क करना काफी महंगा पड़ गया।
दरअसल, पटना पुलिस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पुरुष सिपाही, जो पीसीआर में तैनात है उस पर आरोप है कि वह सिपाही एक साथ दो महिला सिपाहियों के साथ प्रेम संबंध बना रहा है। वर्तमान में यह पुरुष सिपाही जिसके साथ लिवइन में रह रहा है वह महिला सिपाही भी पटना पुलिस बल में पदस्थापित है। इसके अलावा उसका रिलेशन समस्तीपुर जिला पुलिस बल में तैनात एक महिला सिपाही के साथ भी है। आइए जानते हैं की पूरा माजरा क्या है।
बताया जाता है कि,पटना पुलिस पीसीआर में तैनात पुरुष सिपाही से समस्तीपुर पुलिस बल में तैनात उसकी गर्लफ्रेंड मिलने आई। इसके बाद इनलोगों ने यह तय किया कि पटना के गांधी मैदान में सरस मेला यह दोनों मुलाकात करेंगे। इसके बाद यह दोनों सरस मेला घूमने गांधी मैदान पहुंचे तभी अचानक से पटना पुलिस ने तैनात उसकी पहली प्रेमिका जिसके साथ वह लिविइन में रह रहा है वह भी गांधी मैदान गेट नंबर 5 पर पहुंच गई और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
इसके बाद इन तीनों के बीच लगभग आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। इस बीच पटना वाली प्रेमिका ने डायल 112 पर फोन कर दिया। हालांकि डायल 112 को आने में विलंब हुआ और प्रेमी खुद को मुश्किल में फंसता देख समस्तीपुर वाली प्रेमिका के साथ वहां से भाग निकला। इसके बाद अब पटना जिला बल में पदस्थापित पहली प्रेमिका ने महिला थाना में प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
इतना ही नहीं महिला सिपाही ने बताया कि 15 दिसंबर को उसके बहन की शादी हुई और वह उसमें शामिल होने उसके घर भी गई थी। इधर कुछ दिनों से उसके प्रेमी का बर्ताव बदला हुआ है। वह महिला सिपाही के साथ मारपीट करने लगा है। महिला सिपाही ने छानबीन की तब उसे पता चला कि उसका प्रेमी समस्तीपुर में पदस्थापित किसी महिला सिपाही से इश्क लड़ा रहा है। महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। प्रेमी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।