एक तरफ उठी डोली, दूसरी तरफ सजी अर्थियां, बारात को रिसीव करने गए दुल्हन के भाई-चाचा की हादसे में मौत; गम में डूबा परिवार

IMG 2641IMG 2641

बिहार के बेतिया जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां पर एक तरफ बहन की डोली उठी तो वहीं, दूसरी और भाई की अर्थी सजी। दरअसल, दर्दनाक सड़क हादसे में दुल्हन के भाई और चाचा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे ने शादी की खुशियां मातम में बदल दीं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बारात का स्वागत करने गए थे दोनों

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के योगापट्टी थाना के पिपरा कचहरी टोला में हुआ। बताया जा रहा है कि पिपरा कचहरी टोला में रविवार की रात देवनाथ प्रसाद की लड़की की शादी थी। शादी के लिए बारात जनवासे से दरवाजे के लिए चली। बारात का स्वागत करने के लिए देवनाथ प्रसाद के पुत्र जयप्रकाश कुमार और जयप्रकाश के चाचा शिवनाथ प्रसाद गए थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने जयप्रकाश एवं शिवनाथ प्रसाद को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में शिवनाथ और जयप्रकाश घायल हो गए, साथ ही बाइक सवार रमाकांत एवं एक अन्य युवक भी घायल हो गया। परिजन घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान शिवनाथ प्रसाद, जयप्रकाश कुमार एवं रमाकांत की मौत हो गई। लड़की की विदाई तक परिवार ने इस बात को छिपाकर रखा, ताकि शादी में कोई परेशानी ना हो।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वहीं, एक ओर जहां दुल्हन के भाई और चाचा के शव अस्पताल में रखे हुए थे, तो दूसरी तरफ लड़की की शादी कराकर विदाई कर दी गई। इसके बाद मृतकों की अर्थी सजाने की तैयारी शुरू की गई। इस घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा छाया हुआ है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

whatsapp