पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यालय में कटा 74 किलो का लड्डू, रक्तदान शिविर का भी आयोजन

FB IMG 1726650306098

पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर बिहार भाजपा के द्वारा पार्टी कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर और पीएम नरेंद्र मोदी के जीवनी पर प्रदर्शनी लगाई गई है. इस मौके पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा,मंत्री नितिन नवीन समेत कई नेता मौजूद रहे. बता दें कि पार्टी कार्यालय में 74 किलो का लड्डू काटकर पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया, इस दौरान सभी नेताओं ने पार्टी कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर और प्रदर्शनी का जायजा भी लिया.

धूमधाम के साथ मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को आज हम मना रहे है. पूरी दुनिया के अंदर भारत का डंका बजाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई आपकी जमीन पर कब्जा कर के झंडा फहराए तो कोई बर्दास्त नही कर सकता, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राज में कश्मीर में धारा 370 चल रहा था लेकिन पीएम मोदी ने 370 को हटा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा के द्वारा रक्त दान का आयोजन किया गया है. ये बहुत अच्छा आयोजन है, ब्लड डोनेशन कर पीएम मोदी के जन्मदिन पर लोगों को जिंदगी देने का काम किया जा रहा है.

पीएम के नेतृत्व में देश और बिहार बढ़ रहा आगे 
इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आज से बिहार में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हो रही है, उन्होंने कहा कि देश को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले पीएम के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि गौरवशाली इतिहास को लौटाने का काम पीएम मोदी कर रहे है. साथ ही पीएम के नेतृत्व में देश और बिहार आगे बढ़ रहा हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि 74 वर्ष के नरेंद्र मोदी हो गए है, मेरी कामना है की वह 174 वर्षों तक भारत की सेवा करते रहे.

5 दिन जनता के बीच फिर 25वें दिन विदेश यात्रा

इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी प्रसाद यादव के यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के जितने युवराज हैं, तेजस्वी, राहुल हो या लालू का परिवार हो, यह लोग 5 दिन जनता के बीच जाएंगे और फिर 25वें दिन विदेश यात्रा करेंगे.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.