प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्योता ठुकराने पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा….’कांग्रेस को राम से ज्यादा बाबर पसंद’

Himanta Biswa sarma

अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से कांग्रेस ने साफ मना कर दिया है। अभिषेक समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद से ही भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। वहीं, इस समारोह में कांग्रेस के शामिल नहीं होने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भगवान श्रीराम से ज्यादा बाबर पसंद है।

कांग्रेस को बाबर पसंदः सीएम सरमा

सीएम सरमा ने कहा कि राम लला का मंदिर ना बने इसके लिए कांग्रेस कई प्रयास किए। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने जीवन भर पाप किया है। विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस को इस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, जो कि गलत कदम था। इस समारोह में कांग्रेस शामिल होती तो उसके पाप कुछ कम हो जाते।

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि कांग्रेस को राम से ज्यादा बाबर पसंद है। वे लोग राम के बदले बाबर के पास जाना पसंद करते हैं। वे पहले भी पापी थे और आगे भी पापी रहेंगे।

हिंदू विरोधी है कांग्रेस का रवैयाः सीएम सरमा

मालूम हो कि इससे पहले उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि राम मंदिर के अभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए पार्टी को इस लिए निमंत्रण दिया गया था कि उनके पाप कुछ कम हो जाएं। उन्होंने कहा था कि अपने पाप को कम करने का मौका दिया गया था, लेकिन पार्टी ने राम मंदिर अभिषेक समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। इतिहास इसे हिंदू विरोधी के रूप में याद रखेगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.