कहलगांव। सनोखर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिलहन स्कूल के समीप मंगलवार दोपहर झारखंड से आ रही ट्रिपल लोड बाइक सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक की पहचान तिलकपुर निवासी रवि मंडल (21) के रूप में हुई है।
घायलों में उसी गांव में नाना के घर रह रहे धोरैया हिरम्मी गांव के अक्षय कुमार (20) और खजुरिया गांव निवासी छोटू कुमार (17) शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की गाड़ी देख बाइक चालक तेजी से भागने लगा। इसी दौरान हादसा हो गया। सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने बताया कि परिजन शव को लेकर थाना आएंगे तो पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।