भागलपुर। वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 15 सितंबर से होगा। उद्घाटन को लेकर छह नंबर प्लेटफॉर्म पर तैयारी शुरू हो चुकी है। पटरी पर कोई दिक्कत तो नहीं, इसे देखा जा रहा है। उद्घाटन के लिए कोई टिकट नहीं रखा गया है। इसके लिए मालदा डिवीजन से पास की व्यवस्था हो रही है। भागलपुर से हावड़ा के लिए आठ एसी चेयरकार कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी, यह फाइनल हो गया है। छह नबंर प्लेटफॉर्म ही इस ट्रेन के परिचालन का स्थायी प्लेटफॉर्म होगा।
सांसद ने रेल मंत्रालय के निर्णय पर जताई खुशी
भागलपुर। सांसद अजय कुमार मंडल ने भागलपुर से वंदे भारत ट्रेन के संचालन की मंजूरी देने के रेल मंत्रालय के निर्णय पर खुशी जताई। सांसद कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सांसद अजय कुमार मंडल द्वारा रेल मंत्रालय एवं पार्लियामेंट में बारंबार प्रयास करने एवं आवाज उठाने तथा आग्रह के बाद अंतत भागलपुर के रेल यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन मिल गयी है।
वंदे भारत ट्रेन के समय में बदलाव करने की मांग
भागलपुर। वंदे भारत ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए रवाना होगी। मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान समिति के अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी ने प्रधानमंत्री से समय सारणी में सुधार का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन सुबह 11 बजे चलकर रात्रि आठ बजे हावड़ा पहुंचेगी। ऐसे में भागलपुर के लोगों का पूरा दिन ट्रेन में ही गुजरेगा और रात्रि में पहुंचकर उनको अपना आशियाना ढूंढ़ना होगा।