25 सितंबर को बीजेपी का महासदस्यता अभियान,विधायक, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी सहित प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए 100-100 सदस्य बनाने का लक्ष्य
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर को उनके पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूरा होगा पार्टी इस दिन महा सदस्यता अभियान चलाएगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है और हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि आज लोग विश्व की इस सबसे बड़े पार्टी से जुड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि भागलपुर भाजपा 25 सितम्बर को एक लाख सदस्य बनाकर रिकॉर्ड बनाएगा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा कि हम जिनके दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं जिनके विचार ही हमारी पूंजी है उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है और इस दिन भाजपा महा सदस्यता अभियान चलाएगी, हम निर्धारित लक्ष्य 100 सदस्य के अतिरिक्त 100 और सदस्य बनायेंगे और यही पंडित दीनदयाल के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।