दोस्त के कहने पर युवक ने बना लिया अपनी सुहागरात का Video फिर उसके साथ हो गया ये खेल

IMG 5992 jpegIMG 5992 jpeg

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोस्त की सुहागरात के वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान शिवम मिश्रा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, मिश्रा के सुझाव पर ही पीड़ित ने पिछले साल फरवरी में अपनी सुहागरात का वीडियो रिकॉर्ड किया था। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मीडिया से कहा, ‘‘बाद में शिवम ने धोखे से वीडियो हासिल कर लिया और पीड़ित को ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगा।” कुमार ने कहा, ‘‘कई बार शिवम ने अपने दोस्त से रुपये ऐंठे और रुपये न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी।”

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने शिवम मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (हमला), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित के बयान तथा साक्ष्यों के आधार पर अन्य सुसंगत धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।

Recent Posts
whatsapp