अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके लिए विभिन्न पार्टियों के नेताओं को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से न्यौता भेजा गया है। हालही में जब जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार से न्यौते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विवादित बयान दिया था।
उन्होंने कहा था कि किसी के बेटे की शादी है जो वो न्योता दे रहे हैं? वो न्योता क्यों दे रहे हैं? किसी के पिता जी का श्राद्ध है? जो न्योता दे रहा है वो बेवकूफ आदमी है। अयोध्या सबका है। कोई कब्जा में लेना चाह रहा वो थोड़ी न हो जाएगा।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी ने दिया जवाब
जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के विवादित बयान पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘मूर्ख हमेशा मूर्ख की तरह ही बोलेगा। वह स्वयं मूर्ख है। निमंत्रण सम्मान पत्र हैं जिसमें किसी को आमंत्रित किया जा रहा है। भगवान राम से जुड़े जो भव्य कार्य किए जा रहे हैं। जो छोटे-छोटे कार्य किए जाते हैं, हम उनके लिए निमंत्रण भेजते हैं। जिस मूर्ख को कोई ज्ञान नहीं है, वह हमेशा ऐसी भाषा का प्रयोग करेगा। उसे अपनी मूर्खता अपने तक ही सीमित रखनी चाहिए।’