अगजा के दिन पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके में गुरुवार की देर रात दो पक्ष आपस में भिड़ गये। इस दौरान जमकर पथराव और फायरिंग हुई। तभी वहां से गुजर रही एक महिला को गोली लग गयी। वही दूसरी घटना पटना से सटे नौबतपुर की है जहां देर रात गोलीबारी की घटना में एक की मौत हो गयी जबकि 2 लोग गोली लगने से घायल हो गये।
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचा गया।
पटना के नौबतपुर में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे चाचा और दो भतीजे को गोली मार दी। इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गयी जब कि दोनों भतीजा घायल हो गया। सूचना मिलने बाद बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर भी अपराधियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उसके पास से एक पिस्टल और एक मैगजीन बरामद किया गया।
पटना के नौबतपुर में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला। जहां नौबतपुर थानाक्षेत्र के छोटकी टगरेला गांव में घर के बाहर बैठे चाचा और दो भतीजा को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान घायल चाचा ललन प्रसाद की मौत हो गई जबकि घायल दो भतीजा प्रेमजीत और प्रेम का इलाज चल रहा है ।
घटना के संबंध मे पटना पश्चिम सरथ आर एस ने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटकी टंग रैला गांव में गोलीबारी हुई है। जिसमें तीन लोगों को गोली लगी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। अपराधियों का पीछा करने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में भी फायरिंग की। इस दौरान एक आरोपी को एक पिस्टल और एक मैग्जीन के साथ गिरफ्तार किया गया। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।