Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में शिक्षकों के विवाद पर नीतीश कुमार ने साफ-साफ कह दिया, जिनको दिक्कत है वो…

BySumit ZaaDav

सितम्बर 2, 2023
GridArt 20230814 223358991

बिहार के रक्षाबंधन समेत कई छुट्टी रद्द करने को लेकर जमकर विवाद मचा हुआ है। राज्य के कई शिक्षक संघ के तरफ से इसका विरोध भी किया जा रहा है। कई स्कूल में टीचर काली पट्टी बांधकर स्कूल जा रहे हैं।

अब इन्हीं बातों को लेकर सीएम ने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कहां कहां कोई विवाद हो रहा है। खाली झूठे बोलता रहता है सबलोग। अरे भाई सबको कोई पढ़ना चाहता है ,सबकोई पढ़ना चाहता है।

आगे सीएम नीतीश ने कहा की इसमें कहां कोई बुराई है। हमलोग यही न चाहते हैं जी की सबकोई पढ़े तो इसी को लेकर न ये सबचीज़ हो रहा है। इसमें कहां कोई गलत बात है। अधिकारी और विभाग समझते हैं तो फैसला लेते है। इसमें क्या गलत है। हमको आश्चर्य होता है कि इसमें कोई विवाद होता है। हम तो चाहते हैं कि पढ़ाई समय पर होता रहे। हालांकि, किसी को कोई शिकायत है तो हमसे आकर मिले हम तो सबका सुनते हैं और सुनते रहेंगे।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *