समस्तीपुर कोर्ट फायरिंग कांड को लेकर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में जो गवाह हैं, वे सुरक्षित नहीं है। इससे पहले अररिया में जिस पत्रकार की हत्या हुई थी, वो भी एक केस में गवाह थे, उनकी कोर्ट में पेश होनी थी। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि प्रणव सिंह जो राजद और जदयू से जुड़े रहे उन पर भी यही आरोप था कि वो गवाहों को धमका रहे थे। इस पर सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा था कि बिहार में न्यायपालिका, पुलिस, पीपी सब मिले हुए थे और गवाह को कोर्ट परिसर से किडनैप कर लिया था।
उन्होंने आगे सीएम को घेरते हुए कहा कि नीतीश जी आपके राज्य में गवाह सुरक्षित नहीं है, गवाही नहीं दे सकता है तो आम आदमी की सुरक्षा का प्रश्न ही कहां पैदा होता है। बड़ी भयावह स्थिति है, हरेक आदमी डरा हुआ है, भयभीत है और अगर जो गवाह सुरक्षित नहीं है तो फिर अपराधियों को सजा नहीं मिल पाएगी।
उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि गवाहों, पुलिस, माफियाओं पर हमला होना, माफियाओं का उन पर हमला करना क्या दर्शाता है? नीतीश कुमार की जो लॉ एंड ऑर्डर को संभालने की यूएसपी थी वो खत्म हो चुकी है। अब उनकी कोई रुचि नहीं रह गई है, पीएम बनने की चाहत में उन्होंने बिहार को राम भरोसे छोड़ दिया है।