नक्सली हमले में जवानों के शहीद पर Chhattisgarh CM बोले “अब कम होती हैं जवानों की शहादतें”
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 8 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “हमारे सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ साहसिक लड़ाई लड़ी है। ओवरऑल देखा जाए तो जवानों की कैजुअलिटी अब बहुत कम हो गई है। पहले की तुलना में अब जवानों की मौतें कम हो रही हैं।” मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और कहा कि राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी।
VIDEO | Here’s what Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) said on the naxal attack in Bijapur, in which eight security personnel and civilians lost their lives.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/JSosQ8QeQ6
— Press Trust of India (@PTI_News) January 6, 2025
आईईडी धमाके से 8 जवान शहीद
घटना बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के बेदरे क्षेत्र में हुई, जो नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है। माओवादियों ने सुरक्षा बलों की गाड़ी को निशाना बनाते हुए आईईडी धमाका किया। धमाके में 8 जवान शहीद हो गए, जबकि कुछ अन्य घायल हैं। शहीदों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह इलाका घने जंगलों और दुर्गम रास्तों से भरा हुआ है, जो नक्सलियों को छिपने और हमला करने के लिए उपयुक्त बनाता है। सुरक्षा बलों ने घटना के तुरंत बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और घायल जवानों को चिकित्सा सुविधा पहुंचाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करेगी। उन्होंने कहा, “यह घटना दुखद है, लेकिन हमारी सुरक्षा नीति मजबूत है और नक्सलियों को करारा जवाब दिया जाएगा।”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.