Uttar Pradesh

करवाचौथ की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, अंधेरे में घुस गया मां के कमरे में जानें फिर क्या हुआ

बलिया जनपद के बांसडीह थाना अंतर्गत हुसैनाबाद गांव के रहने वाले तुषार कुमार उम्र 26 साल को मऊ जिले के थाना चिरैयाकोट के हाफिजपुर की रहने वाली लड़की सोनम यादव (बदला हुआ नाम) से प्यार हो गया।
दोनों की मुलाकात सोशल साइट पर हुई थी. प्यार को हुए अभी दो महीने ही हुए थे कि युवती ने युवक से मिलने की इच्छा जाहिर की. युवक उससे मिलने को तैयार हो गया. प्रेमिका ने रात में ही प्रेमी युवक को गूगल लोकेशन भेजकर अपने घर बुला लिया. प्रेमी बलिया से मऊ आकर रात 3 बजे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा. प्रेमी उसके घर पर दूसरे मंजिल पर चढ़ गया, लेकिन वह अपने प्रेमिका के कमरे में ना जाकर उसकी मां के कमरे में घुस गया.

अपरिचित युवक को अपने कमरे में आता देख प्रेमिका की मां घबरा गई और शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद हड़कंप मच गया. शोर सुनकर घर के और अगल-बगल के पड़ोसी भी आ गए. सभी लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया और उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से बचने के लिए प्रेमी ने दो मंजिल ऊपर छत से छलांग लगा दी. नीचे गिरने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई।

गांववालों ने इसकी सूचना 112 डायल करके पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में ले जाकर इलाज शुरू कराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक गूगल लोकेशन के जरिये से आधी रात्रि के बाद घर पर पहुंचा था. गलती से वह अपनी प्रेमिका के कमरे में ना जाकर उसकी मां के कमरे में चला गया. संभवत गूगल लोकेशन ने गड़बड़ी कर दी जिसकी वजह से वह धोखा खा गया.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास