78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल, पटना के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ आयोजन
78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 को सीमांत मुख्यालय (कर्पूरी ठाकुर सदन) के परांगण में मनाया गया I पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से.,महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय, पटना के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी।
इस अवसर पर महानिरीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस की सभी बलकर्मियों एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं व बधाई दी तथा बलकर्मी द्वारा किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की I इस शुभ अवसर पर सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना के कुल 10 बलकर्मियों Gallantry अवार्ड से नवाजा गया I इसके अतिरिक्त सीमांत पटना के 159 बलकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए महानिरीक्षक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया तथा 10वीं / 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 29 बलकर्मियों के बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.