भागलपुर। बूढ़ानाथ घाट के पास गंगा मां की आरती की गयी। गंगा महाआरती में नगर विधायक अजीत शर्मा, महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उपमहापौर सलाउद्दीन अहसान, डॉ. वीणा यादव, पूर्व कुलपति डॉ. प्रो.फारूक अली, समिति के अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू, सचिव ठाकुर मोहित सिंह आदि मौजूद थे। यहां रात्रि में खिचड़ी महाभोग लगाया गया था। अभय ने बताया कि छठ व्रतियों को शुक्रवार को गंगा घाट पर ही पारण में दही, पेड़ा, खीर का प्रसाद एवं चाय-बिस्कुट दिया गया।
श्रद्धालुओं ने यहां सूर्यदेव और छठ मैया की प्रतिमा का पूजन किया गया और बूढ़ानाथ घाट पर बने तालाब में विसर्जन किया गया। वहीं आदमपुर घाट पर नर सेवा नारायण सेवा के अध्यक्ष दिनेश मंडल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को स्टॉल लगाकर चाय एवं कॉफी वितरण किया गया। अध्यक्ष दिनेश मंडल ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से लगातार आदमपुर घाट चौक पर चाय वितरण शिविर लगाया जा रहा है। मनोज कुमार, डॉ. गौरव जयसवाल, चंदन साह, प्रदीप कुमार, बबलू सिंह, मनीष साह आदि मौजूद थे।