दही-चूड़ा भोज पर कार्यकर्ताओं ने बिहार BJP अध्यक्ष को तिलकुट से तौल दिया, दिलीप जायसवाल ने कह दी बड़ी बात
कार्यकर्ताओं की भावना का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिलीप जायसवाल को तराजू पर बैठाकर पहले सिक्कों से फिर तिलकुट और मिठाई से तौला गया. रोहतास में अपार प्यार पाकर दिलीप जायसवाल भी गदगद दिखे.
‘धन दौलत के पीछे ज्यादा भागने की जरूरत नहीं’: वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजनीति में धन दौलत के पीछे ज्यादा भागने की जरूरत नहीं है. जितना अधिक धन इकट्ठा किया जाए वो उतना अधिक कष्ट का कारण बनता है. क्योंकि पैसा आता तो बहुत प्यार से लेकिन निकलता हुआ शरीर को फाड़कर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को सिक्कों से तौलता देख कार्यकर्ता गदगद हो गये और खूब तालियां बजाई.
दिलीप जायसवाल को सिक्कों और तिलकुट से तौला: भव्य स्वागत से उत्साहित प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “रोहतास में कार्यकर्ताओं ने सिक्कों और तिलकुट से तोलकर जो स्नेह और सम्मान दिया है. वह मेरे लिए अत्यंत भावपूर्ण क्षण था. मैं आप सबकी भावनाओं का आदर करता हूं और विश्वास दिलाता हू कि आप लोगों के सम्मान को बनाए रखने के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहूगा.” सभी कार्यकर्ताओं का हृदयतल से धन्यवाद.
मकर संक्रांति भोज में रोहतास पहुंचे दिलीप जायसवाल: दअरसल, दिनारा के भाजपा नेता राजेंद्र सिंह के द्वारा मकर संक्रांति को लेकर दही-चूड़ा समरसता भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें सिक्कों से तौल दिया गया. तराजू के एक तरफ 89 किलो सिक्के रखे गए. वहीं दूसरी तरफ दिलीप जायसवाल को बैठाया गया. इसके बाद तिलकुट और मिठाइयां रखी गई और प्रदेश अध्यक्ष को तौला गया.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.