Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिवाली के मौके पर पप्पू यादव ने गरीब बच्चों को अपने हाथ से खाना परोस कर खिलाया; देखें फ़ोटो

ByKumar Aditya

नवम्बर 13, 2023
GridArt 20231113 151818971 scaled

दीपावली का पर्व राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया गया इसी बीच सोशल मीडिया में पप्पू यादव की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि पप्पू यादव गरीब समाज से आने वाले दलित बच्चों को अपने आवास पर बुलाकर अपने हाथों से परोस कर खाना खिला रहे हैं. टेबल कुर्सी लगाया गया है. प्लेट बिछाकर पूरी सब्जी सहित कई तरह के लजीज व्यंजन परोसे जा रहे हैं.

पप्पू यादव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि दिवाली खुशियों का त्योहार है। और अपनी खुशी में तो सब खुश होते हैं, लेकिन जब हम इन खुशियों को औरों में बांटते हैं, तब इसका आनंद अंतर्मन को सुकून पहुंचता है। कल शाम दिवाली के अवसर पर हमने महादलित बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया और उनकी थाली में भी परोसा। इस दौरान उन बच्चों के चेहरे की खुशी से मेरा मन प्रफुल्लित हो उठा और मुझे लग रहा है कि सच में मेरी दिवाली खुशियों वाली हुई।

बताते चले कि पप्पू यादव बिहार के एकमात्र ऐसे नेता हैं जो हर समय गरीब समाज के लोगों को मदद करते रहते हैं. कभी पैसे देकर आर्थिक रूप में तो कभी इलाज के समय. ऐसे में दिवाली दिन पप्पू यादव ने जो किया वह समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *