दीपावली का पर्व राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया गया इसी बीच सोशल मीडिया में पप्पू यादव की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि पप्पू यादव गरीब समाज से आने वाले दलित बच्चों को अपने आवास पर बुलाकर अपने हाथों से परोस कर खाना खिला रहे हैं. टेबल कुर्सी लगाया गया है. प्लेट बिछाकर पूरी सब्जी सहित कई तरह के लजीज व्यंजन परोसे जा रहे हैं.
पप्पू यादव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि दिवाली खुशियों का त्योहार है। और अपनी खुशी में तो सब खुश होते हैं, लेकिन जब हम इन खुशियों को औरों में बांटते हैं, तब इसका आनंद अंतर्मन को सुकून पहुंचता है। कल शाम दिवाली के अवसर पर हमने महादलित बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया और उनकी थाली में भी परोसा। इस दौरान उन बच्चों के चेहरे की खुशी से मेरा मन प्रफुल्लित हो उठा और मुझे लग रहा है कि सच में मेरी दिवाली खुशियों वाली हुई।
बताते चले कि पप्पू यादव बिहार के एकमात्र ऐसे नेता हैं जो हर समय गरीब समाज के लोगों को मदद करते रहते हैं. कभी पैसे देकर आर्थिक रूप में तो कभी इलाज के समय. ऐसे में दिवाली दिन पप्पू यादव ने जो किया वह समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है.