EntertainmentBollywood

जन्मदिन के मौके पर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में फैंस को हुआ सलमान खान का दीदार, वायरल हुआ ये वीडियो

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक सलमान खान का आज 58वां बर्थडे मनाया जा रहा है। 27 दिसंबर को सलमान के जन्मदिन को उनके फैंस एक त्यौहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं। इसको मद्देनजर रखते हुए एक्टर के फैंस मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी तादाद में मौजूद रहते हैं। ऐसे में सलमान खान ने घर की बालकनी में आकर फैंस को बर्थडे ट्रीट दे दी है। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

घर की बालकनी में नजर आए सलमान खान

सेलेब्स फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। जन्मदिन की शाम को सलमान खान हमेशा की तरह अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में नजर आए हैं। इस दौरान सलमान के साथ उनके पिता और मशहूर फिल्म लेखक सलीम खान और सिक्योरिटी गार्ड की टीम दिखाई दी है। घर के बाहर सैंकडों की संख्या में मौजूद तमाम फैंस को सलमान खान ने हवा में हाथ हिलाकर धन्यवाद किया है।

अपने पसंदीदा एक्टर की एक झलक पाकर भाईजान के फैंस क्रेजी हो रहे हैं और जमकर सलमान के नाम के नारे लगा रहे हैं। फैंस में अपने प्रति इतने प्यार को देखकर सलमान खान भी खुद को काफी लकी महसूस कर रहे होंगे। इस मौके की इन तस्वीरों और वीडियो से फैंस में सलमान खान के प्रति दिवानगी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। 58व बर्थडे पर सलमान खान के फैंस ने शानदार माहौल बना दिया है।

आलम ये है कि सलमान का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये पहला मौका नहीं है, जब सलमान खान अपने घर की बालकनी में दिखे हैं। इससे पहले भी एक्टर फैंस को खुश करने के लिए ये कारनामा कर चुके हैं।

करण जौहर की फिल्म में दिखेंगे सलमान खान

सलमान खान से लिए साल 2023 कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। इस साल सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि एक्टर के स्टारडम के हिसाब से उनकी ये दोनों मूवीज उतना बड़ा इम्पेक्ट नहीं डाल सकी हैं। अब खबर ये है कि आने वाले समय में सलमान खान बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म में नजर आ सकते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास