Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जन्माष्टमी और सोमवारी के मौके पर अजगैवीनाथ घाट से जल भरकर देवघर रवाना हुए लाखों कांवरिया

ByKumar Aditya

अगस्त 27, 2024
Shravani mela scaled

भाद्र मास में जन्माष्टमी और सोमवारी के मौके पर सुल्तानगंज में एक लाख से अधिक कांवरियों ने गंगा में स्नान कर अजगैवीनाथ धाम से बाबा धाम के लिए प्रस्थान किया। गंगा के जलस्तर में वृद्धि और बैरिकेडिंग की कमी के कारण कांवरियों को स्नान और जल भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। घाट पर भीड़ इतनी अधिक थी कि सावन सोमवारी की भीड़ को भी पीछे छोड़ दिया।

घाटों पर कांवरियों की भीड़ उमड़ी, और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की घटनाएं भी हुईं। दुकानदारों की दुकानें भीड़ के कारण फली-फूलीं। मेला क्षेत्र में कांवरिया वाहनों की अवैध पार्किंग और वसूली की समस्या बनी रही। नमामि गंगे घाट परिसर में दुकानें और पक्की सीढ़ी घाट पर चौकी लगने से कांवरियों को स्नान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। भाद्रमास में दांडी बम को वाहन के आवाजाही से हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ईं. सुजीत ने आवश्यक पहल किये जाने की मांग पुलिस से की है।

अजगैवीनाथ के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सुल्तानगंज। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और सोमवारी के मौके पर अजगैवीनाथ मंदिर और अन्य शिवालयों में दिनभर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। अजगैवीनाथ मंदिर में सुबह सरकारी पूजा के बाद दिनभर कांवरियों और आम श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा करने के लिए लगी रही। भीड़ को नियंत्रित करने में मंदिर प्रबंधन और प्रशासन लगे रहे। अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि भक्त शांति पूर्वक अजगैवीनाथ की पूजा अर्चना कर रहे थे।