IG शिवदीप लांडे के आदेश पर शिवहर में 20 दारोगा का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट…

IG Shivdeep Lande

शिवहर जिले में 20 दारोगा का तबादला किया गया है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे के आदेश पर 20 दारोगा का ट्रांसफर किया गया है। किसी को शिवहर से मुजफ्फरपुर भेजा गया है तो किसी को सीतामढ़ी, वैशाली और सीतामढ़ी ट्रांसफर किया गया है। देखिये तबादले की लिस्ट….

  1. सुरजन प्रसाद सिंह को शिवहर से मुजफ्फरपुर भेजा गया.

  2. कलावती कुमारी को शिवहर से सीतामढ़ी भेजी गयी.

  3. जितेंद्र महतो को शिवहर से मुजफ्फरपुर भेजा गया.

  4. संतोष कुमार को शिवहर से मुजफ्फरपुर भेजा गया.

  5. पुरषोत्तम कुमार को शिवहर से वैशाली भेजा गया.

  6. जयनाथ प्रसाद को शिवहर से वैशाली भेजा गया.

  7. कुणाल कुमार आजाद को शिवहर से वैशाली भेजा गया.

  8. आशीष कुमार को शिवहर से वैशाली भेजा गया.

  9. चंदन कुमार को शिवहर से वैशाली भेजा गया.

  10. जितेंद्र कुमार को शिवहर से सीतामढ़ी भेजा गया.

  11. मनोज कुमार सिंह को शिवहर से सीतामढ़ी भेजा गया.

  12. अभय कुमार को शिवहर से सीतामढ़ी भेजा गया.

  13. संजय कुमार राय को शिवहर से वैशाली भेजा गया.

  14. एकरार खां को शिवहर से मुजफ्फरपुर भेजा गया.

  15. गजेंद्र प्रसाद यादव को शिवहर से सीतामढ़ी भेजा गया.

  16. पुनीत कुमार को शिवहर से सीतामढ़ी भेजा गया.

  17. उमेश कुमार रजक को शिवहर से सीतामढ़ी भेजा गया.

  18. विश्वनाथ सिंह को शिवहर से मुजफ्फरपुर भेजा गया.

  19. उमाशंकर सिंह को शिवहर से मुजफ्फरपुर भेजा गया.

  20. सुनील कुमार सिंह को शिवहर से वैशाली भेजा गया.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.