झारखंड के गुमला जिले में बर्थडे पार्टी के दौरान नाबालिग छात्रा को बीयर पिलाकर तीन युवकों द्वारा गैंगरेप किये जाने का मामला सामने आया है। तीनों आरोपियों में एक युवक नाबालिग बताया जा रहा है। बर्थडे पार्टी में 5 युवक शामिल थे।
जिसमें तीन युवकों ने घटना को अंजाम दिया। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। वही तीसरा युवक फरार हो गया है। तीसरे आरोपी और बर्थडे पार्टी में शामिल दो अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
घटना 10 दिसंबर की है जहां चैनपुर में नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया। बर्थडे पार्टी का बहाना बनाकर नाबालिग छात्रा को पहले जबरन लड़की को बीयर पिलाई गयी और फिर स्कॉर्पियों में बिठाकर गुमला ले जाया गया। जहां एक किराये के मकान में तीन युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। बर्थडे पार्टी में कुल 5 युवक शामिल थे। जिसमें से तीन युवकों ने उसके साथ गंदा काम किया। जिसमें एक नाबालिग छात्र भी शामिल था।
घटना को अंजाम देने के बाद लड़की को उसके चैनपुर स्थित आवास पर छोड़कर लड़के फरार हो गये। पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़िता को लेकर परिजन थाने पहुंचे जहां लड़की ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें नाबालिग छात्र भी शामिल है। जबकि तीसरा आरोपी और पार्टी में शामिल हो अन्य युवक फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आरोपी राहुल को जेल भेज दिया है जबकि नाबालिग छात्र को बाल सुधार गृह भेजा गया है।