बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस का नाम कई सितारों के साथ भी जुड़ चुका है।
इन एक्टर्स में एक नाम कार्तिक आर्यन का भी है। दोनों ने अपनी फिल्म ‘लव आजकल 2’ के दौरान एक दूसरे को डेट किया था। हालांकि, इस कपल की लव स्टोरी ज्यादा दिनों तक चल नहीं सकी और दोनों का ब्रेकअप हो गया।
शादी के सवाल पर बोलीं सारा अली खान
अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी शादी को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि- वे ऐसे इंसान से शादी करेंगीं, जो उनकी मां अमृता सिंह के साथ शिफ्ट होने के लिए तैयार होगा। इस बात से सारा का अपनी मां के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड का अंदाजा आराम से लगाया जा सकता है।
मेरी औकात नहीं है, मम्मी से दूर भागने की- सारा
इतना ही नहीं बल्कि सारा का कहना है किसी भी चीज के लिए, मेरी औकात नहीं है, मम्मी से दूर भागने की। कहीं भी भाग जाओ, घर तो वहीं जाना है, रोज मैं उनसे दूर भागने की बात भी नहीं कर सकती। वह मेरा घर है, मैं जहां भी जाऊंगी वो वहां होगी।
अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहती हैं सारा अली खान
बताते चलें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक के बाद सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहती हैं। सैफ अली खान ने साल 1991 में खुद से 12 साल बड़ी अमृता से शादी की थी। दोनों के तलाक के वक्त सारा अली खान सिर्फ 9 साल की थीं और उनके भाई इब्राहिम अली खान की उम्र महज 3 साल थी। वहीं, अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां से बेहद प्यार करती हैं और वे अपनी मां के काफी करीब भी हैं। इस बात का अंदाजा एक्ट्रेस के शादी को लेकर किए सवाल के जवाब से भी लगाया जा सकता है।