नीतीश के पाला बदलने के सवाल पर बोले RJD कोटे से मंत्री ललित यादव- ‘महागठबंधन में ऑल इज वेल’

GridArt 20240126 143807928

बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम पर राजद कोटे से मंत्री ललित यादव ने कहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है. मंत्री ललित यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक अनुभवी नेता हैं. जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार भाजपा में जा सकते हैं? इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि ‘ऐसा कोई मामला नहीं हैं.’ उनसे पूछने पर कि आप पटना पहुंचने पर मंत्री रहेंगे की नहीं? तो उन्होंने कहा की मैं मंत्री हूं और रहूंगा. यह जो भी कयास लगाया जा रहा हैं वो सिर्फ मिडिया की उपज है।

महागठबंधन में सब ऑल इज वेल : बिहार में इतनी ठंड में सियासी मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी बीजेपी में जा सकते हैं. इस कयास को लेकर पूरे बिहार में खलबली मची हुई है कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं. वह महागठबंधन से अलग हो सकते हैं. नीतीश कुमार की इस नाराजगी से दिल्ली से लेकर पटना तक सियासी हलचल मची हुई है।

नीतीश कुमार अनुभवी नेता’ : नीतीश कुमार और लालू यादव का कुनबा अलग-अलग बैठक कर रहें है. तो वहीं बिहार बीजेपी भी दिल्ली पहुंची हुई है. कल रात से गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार बीजेपी की बड़ी बैठक हुई है. जिसे लेकर बिहार की राजनीतिक अटकलबाजी भी तेज हो गई है कि नीतीश कुमार क्या फिर से पाला बदलकर बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे. राजद के मंत्रियों को विश्वास है कि अभी कुछ नहीं बदला है. पार्टी में सब कुछ ऑल इज वेल हैं।

रोहिणी के पोस्ट से मचा था बवाल : बता दें की जनवरी के अंतिम सप्ताह के इस सर्द माहौल में बिहार की सियासत गर्म है. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. रोहिणी के पोस्ट के बाद बिहार में सियासी भूचाल मच गया. हालांकि जैसे ही राजनीतिक सियासत बिहार की गर्म हुई उसके बाद रोहिणी ने अपने पोस्ट को डिलीट भी कर दिया. लेकिन तब तक सब कुछ बिहार में खराब हो चुका थ. सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक अलग-अलग होने लगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.