नवादा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में 7 निष्कासित, एक फर्जी परीक्षार्थी धराया
नवादा जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा हो रही है. परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को पूरे जिले से कदाचार के आरोप में 7 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया, जिसमें केएलएस कॉलेज से एक, गंगा रानी कॉलेज से 2, प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय से 1, एसएन सिंह इंटर कॉलेज वारसलीगंज से एक, कन्या इंटर विद्यालय रजौली से एक, दीक्षा पब्लिक स्कूल नवादा से एक फर्जी परीक्षार्थी को भी पकड़ा गया है.
छोटी बहन के बदले बड़ी बहन बैठकर परीक्षा दे रही थी. सभी परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से नकल करने वाले परीक्षार्थियों में हड़कंप मचा गया है.
परीक्षा की वजह से नवादा में सड़क जाम
नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल सहित तमाम अधिकारियों के द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया और परीक्षार्थियों की तलाशी भी ली गई. परीक्षा देने के लिए आवगगमन करने वाले लोगों को भी थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इंटर परीक्षा को लेकर शहर में परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण पहले दिन जाम की स्थिति बनी रही. परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर में जाम की स्थिति बनी रही. घंटों जाम रहा. जाम के कारण सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई.
परीक्षार्थियों की ली गई तलाशी
परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र के गेट पर सघन तलाशी ली गई. तलाशी लेने का काम सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गया था. पुरूष परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए पुरूष व महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला कर्मियों की प्रतिनियिुक्ति की गई है. परीक्षार्थियों की बारी बारी से तलाशी लेने के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया. वहीं, परीक्षा से सड़क जाम के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.