Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दूसरे दिन एनसीसी के साथ बक्सर के विभिन्न स्कूली बच्चों ने स्वच्छता प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार 

ByKumar Aditya

अक्टूबर 1, 2024
IMG 20241001 WA0085 jpg

सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन मांगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।

कार्यक्रम स्थल पर आयोजित वॉलीबॉल सद्भावना मैच में मुख्य अतिथि एनसीसी (30 बीएन) के सी.ओ कर्नल रितेश आनंद ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर के सद्भावना मैच की शुरुआत की। इस मैच में राज्य, जिला स्तर के अंडर 17 के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दोनों टीमों के बीच मैच काफी रोचक रहा, जिसमें विश्वजीत उपाध्याय की टीम विजेता रही। वहीं पियुष कुमार की टीम उपविजेता रही। विजेताओं को सी.ओ कर्नल रितेश आनंद ने ट्रॉफी प्रदान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना के सहायक प्रचार अधिकारी सर्वजीत सिंह ने कहा स्वच्छता की शुरुआत खुद से और अपने घर से करनी होगी तभी हमारा देश स्वच्छ हो सकता है। उन्होंने कहा की परिवार सबसे छोटी इकाई है जब कई घर जब मिलते है तो गाव फिर गावों से ज़िले,प्रदेश और तब राष्ट्र तक की परिकल्पना पर अगर विचार किया जाए तो हम इस अभियान को सफल बनाने की ओर अग्रसर है।किसी भी सफलता के लिए सतत ओर निरंतर प्रयास का होना जरूरी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एनसीसी (30 बी एन),बक्सर के सी.ओ कर्नल रितेश आनंद ने कहा की हमे पूरी ऊर्जा के साथ देश के विकास के लिए काम करना होगा और ये तभी संभव है जब हम स्वस्थ रहेंगे। स्वच्छता और स्वस्थ का नाता बहुत ही अहम है। उन्होंने कहा की हमे आज मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की जरूरत है ताकि हम अपनी सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग देश को विकसित करने मे कर सके।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों के बीच पुरस्कार को ले कर रहा। इस सत्र का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना के अमरेन्द्र मोहन ने किया। उन्होंने बच्चों से स्वच्छता सहित अन्य आयामों पर प्रश्न पूछे। बक्सर के विभीन स्कूलों के बच्चों ने सही जवाब दे कर मुख्य अथिति के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वछता शपथ का आयोजन किया गया। पंजीकृत सांस्कृतिक दल के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में विभाग के अशोक कुमार, रौशन कुमार सहित अन्य लोंग उपस्थित थे।