Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवरात्रि के पहले ही दिन CM नीतीश ने पटनावासियों को दिया बड़ा उपहार

ByLuv Kush

अक्टूबर 3, 2024
IMG 4851 jpeg

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्रि के पहले दिन पटनावासियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने गुरुवार को पटनासिटी में बने आईटीआई संस्थान का उद्घाटन कर दिया है। पटनासिटी के गायघाट के पास बने इस आईटीआई का निर्माण 2022 में शुरू हुआ था। इस आईटीआई के निर्माण में करीब 17 करोड़ का खर्च आया है। जिसका मुख्य भवन तीन मंजिला है। इसमें प्राचार्य और उप प्राचार्य के लिए क्वार्टर,साथ ही कैंटीन,स्टाफ होस्टल और 100 छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा है।

जानकारी के अनुसार, इस संस्था की खास बात यह है कि यह पूरी तरह भूकम्परोधी है और अब यह बन जाने के बाद देखने मे बेहद ही आकर्षक दिखता है। इस संस्था के उद्घाटन हो जाने से यह क्षेत्र अब पूरी तरह से शिक्षा का हब बन चुका है। इससे पहले यहां के छात्रों को आईटीआई प्रशिक्षण के लिए दीघा और ऐसे ही क़ई अन्य जगह जाना पड़ता था। लेकिन इसके शुरू हो जाने के बाद छात्रों को यह सुविधा यही मिलना शुरू हो जाएगा।

वहीं, अगर इस क्षेत्र के शिक्षा हब की बात करे तो राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग, गायघाट में पहले से मौजूद भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधीन नौवहन प्रशिक्षण संस्थान,न्यायिक प्रशिक्षण केंद्र,एवम राजकीय महिला महाविद्यालय गुलजारबाग है। तो एक तरह से यह माना जा सकता है कि पटनासिटी का गायघाट का क्षेत्र अब शिक्षा का हब बनने जा रहा है।

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के कृष्णा घाट संपर्कता और गायघाट में रैप संपर्कता सड़क का लोकार्पण किया। इस सड़क के लोकार्पण के बाद जेपी गंगा पथ और मरीन ड्राइव पर जाने वालों को काफी सुविधा होगी। कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ कई विभागों के मंत्री और कई अधिकारी मौजूद थे।