एक बार फिर से ट्रेन पलटने की साजिश: उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक पर रखा गैस सिलेंडर

IMG 4419 jpeg

देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। कानपुर में एक बार फिर से ट्रेन को पलटने की साजिश रची गई है हालांकि समय रहते यह साजिश नाकाम हो गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर छोटा सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटने की कोशिश की गई है हालांकि लोको पायलट ने सिलेंडर को देखकर ट्रेन को ब्रेक लगा दिया।

दरअसल, देश के अलग-अलग राज्यों से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। ट्रेनों को पलटने के लिए रेलवे ट्रैक पर कभी लोहे का पोल तो कभी सीमेंट का स्लैब रख दिया जा रहा है हालांकि इसको लेकर रेल पुलिस और रेलवे के अधिकारी चौकन्ने हो गए हैं और समय रहते इस तरह की साजिश को नाकाम कर दिया जा रहा है।

दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर छोटा सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटने की साजिश रची गई थी। लूप लाइन पर खाली सिलेंडर रखा मिला है। प्लेटफार्म से सौ मीटर पहले प्रयागराज जाने की तरफ सिलेंडर को रखा गया था। तभी एक मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी और लूप लाइन पर आ रही थी, तभी लोको पायलट की नजर पटरी पर रखे सिलेंडर पर पड़ी। जिसके बाद लोको पायलट ने तत्परता दिखाई और ट्रेन को ब्रेक लगा दिया।

लोको पायलट और गार्ड ने घटना की जानकारी नजदीकी स्टेशन को घटना की जानकारी दी। रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर की बात सुनकर अधिकारियों और रेल पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम के अलावा रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिलेंडर को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे किन लोगों का हाथ था।