राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ अपराधी एक के बाद एक हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद के पास की है. अज्ञात अपराधियों ने बीती रात 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
पटना में युवक की हत्या: हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी सारथ एसआर दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए. मृतक युवक की पहचान खाजेकला थाना क्षेत्र के सुई के मस्जिद निवासी मोहम्मद आकिब इमादी के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस इस हत्या की तफतीश में जुटकर मृतक के परिवार से पूछताछ कर रही है।
एफएसएल टीम की रिपोर्ट का इंतजार: पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन युवक के पैकॉट से आधार कार्ड और मोबाइल बरामद किया गया है. इस मौके पर एएसपी सारथ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है. एफएसएल टीम को सूचना दे दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगी. पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है।
“हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह हत्या कैसे, किसने और क्यों की, इसकी तहकीकात शुरू हो गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.”-सारथ एसआर एएसपी, पटना सिटी