एक बार फिर चोकर्स साबित हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान ने एलिमिनेटर में 4 विकेट से हराया

RCB vs RR Eleminator

आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स (RR)  और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से पटखनी देते हुए क्वालीफायर-2 में पहुंची।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने ठोस शुरुआत की। जायसवाल ने 45 रन की पारी खेली। हालांकि, तीन विकेट जल्दी गिरने से राजस्थान पर दबाव बन गया था लेकिन रियान पराग और शिमरन हेटमायर ने टीम को संभाला।

रियान पराग ने 36 रन बनाए और शिमरन हेटमायर 26 रन बनाकर आउट हुए। अंत में रोमवन पॉवेल ने दो चौके और एक सिक्स लगाकर मैच जिता दिया। सिराज को दो विकेट मिले।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आवेश ने तीन विकेट झटके, जबकि आर अश्विन को दो सफलता मिली। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार (34) रन बने।

विराट कोहली के बल्ले से 33 रन निकले, जबकि महिपाल लोमरोर ने 32 रन बनाए। राजस्थान की शानदार गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी शानदार रही। रोवमैन पॉवेल ने 4 शानदार कैच लपके।

एलिमिनेटर मैच में बने रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के एलिमिनेटर मैच में विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 8,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा अपने 252वें मैच में किया है. RR के खिलाड़ी रोवमैन पावेल अब किसी प्लेऑफ मैच के दौरान सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने RCB के खिलाफ मैच में 4 कैच लिए. उनसे पहले 6 अलग-अलग खिलाड़ी किसी प्लेऑफ मैच के अंदर 3 कैच ले चुके थे. रियान पराग अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ना खेलकर किसी एक आईपीएल सीजन में 500 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.