बिहार के सिवान में अपराधी में बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. यहां आए दिन गोली मारकर हत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इस बार बदमाशों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर को निशाना बनाया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के महादेव थाना क्षेत्र के निवासी हरे कृष्ण गिरी जो किराए के मकान में गोपालगंज रहते हैं, उनको अपराधियों ने घर वापस आने के दौरान रास्ते में गोली मार दी है, जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
शादी समारोह से लौट रहा था रिटायर्ड बैंक मैनेजर: घायल के परिजन लीलावती गिरी ने बताया कि कृष्ण गिरी अपनी बाइक से दरौंदा थाना क्षेत्र के कोराडी गांव में एक शादी समारोह से शामिल होकर वापस आ रहे थे. वो सिवान और मीरगंज के बॉर्डर सियाड़ी गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी और गोली उनके जांघ में लगी. अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. हरे कृष्ण गिरी को राहगीरों ने उठा कर सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
लगातर हो रही गोलीबारी की घटना: बता दें कि सिवान में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई है. लगातार गोलीबारी की घटना से पूरे जिले में दहशत का माहौल कायम है. अब लोग शाम में कहीं आने-जाने से काफी परहेज कर रहे हैं. करीब 20 दिन के अंदर लगभग पांच गोलीबारी की घटना जिले में घटित हो चुकी है. पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है, उसके बावजूद भी आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।
“वह बैंक के मैनेजर रह चुके हैं और वह कुछ ही दिन पहले बैंक से रिटायर किए हैं. अब गोपालगंज में किराए के मकान में रहते हैं और शादी समारोह से वापस लौटने के दौरान गोली मारी गई है.”-लीलावती गिरी, परिजन