एक बार फिर से इस कंपनी ने की छंटनी, 240 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी पेगासिस्टम्स ने इसी साल में दूसरी बार अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस बार की छंटनी में इस कंपनी ने अपने 240 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। इस कंपनी ने 4% मैनपॉवर को कम किया है। बोस्टन बिजनेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, पेगासिस्टम्स ने बताया कि वह अपनी कस्टमर सक्सेस रोल्स के पुनर्गठन के लिए अलग-अलग जगहों से लगभग 4% कर्मचारियों की कटौती करने की योजना बना रही है। कंपनी ने आगे बताया कि इससे मैसाचुसेट्स स्टेट्स के कुछ कर्मचारी प्रभावित होंगे।
नौकरी जाने की ये रही वजह
पेगासिस्टम्स ने अपने कस्टमर इन्गेजमेंट को और भी सरल बनाने और व्यावसायिक रणनीति को बेहतर करने के लिए गो-टू-मार्केट का फॉर्मूला अपनाएगी। कंपनी ने बताया कि पेगा अपने वर्कफोर्स को फिर से व्यवस्थित कर रहा है ताकि कस्टमर इन्गेजमेंट को और भी उन्नत और सरल बनाया जा सके।
बता दें कि इसी कंपनी ने साल के शुरुआत में जनवरी में अपने 6000 से अधिक कर्मचारियों में से 4% कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की थी। कंपनी की फाइलिंग में बताया गया कि कर्मचारियों की कटौती ऑपरेटिंग मॉडल को बेहतर करने के लिए किया गया है। कंपनी अपने “गो-टू-मार्केट ऑपरेटिंग मॉडल” को बेहतर बनाने के लिए ऐसा कदम उठा रही है।
कंपनी में पहले 6500 कर्मचारी करते थे काम
कंपनी ने US स्क्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के साथ एक फाइलिंग में बताया कि 2022 की चौथे क्वार्टर में कैश सर्वेनेंस और बर्खास्त कर्मचारियों के लिए बेनिफिट कॉस्ट से संबंधित 18.9 मिलियन डॉलर खर्च करेगी। उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया पैसिफिक में तीन रीजनल हेडक्वार्टर के साथ कंपनी के ग्लोबल लेवल पर लगभग 6,500 कर्मचारी थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.