Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में पूर्व TMBU के प्रोफेसर के घर से सनातक के डेढ़ लाख कॉपियां बरामद

ByRajkumar Raju

दिसम्बर 18, 2023 #Bhagalpur news, #TMBU News
BGp

 

भागलपुर के सिकंदरपुर में टीएमबीयू के रिटायर्ड प्रोफेसर अंजनी कुमार ठाकुर के यहां मगध यूनिवर्सिटी की स्नातक की डेढ़ लाख कॉपियां मिलीं। इसे मूल्यांकन के लिए उनके आवास पर भेजा गया था। सभी कॉपी 2021-22 सत्र की हैं। इसका रिजल्ट भी जारी हो चुका है कॉपियां ट्रक पर लाद कर बोधगया भेजने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच स्थानीय लोगों ने संदेह होने पर मोजाहिदपुर पुलिस को सूचना दे दी।

 

पुलिस ने ट्रक को वहीं रोक दिया और मगध यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक से बात की। फिर अंजनी ठाकुर से आवेदन लेने के बाद ट्रक को बोधगया रवाना कर दिया गया। प्रो. अंजनी ठाकुर ने बताया कि मगध विवि ने इस वर्ष जून में मेरे पास मूल्यांकन के लिए कॉपी भेजी थी। यहां अलग-अलग विषयों के प्रोफेसर से कॉपी की जांच कराता हूं। किसी ने पुलिस को गलत सूचना दे दी थी। नियमानुसार ही सभी काम हुआ है।

अन्य यूनिवर्सिटी की कॉपी भी मूल्यांकन के लिए यहां आती है। एक कॉपी के जांच पर 15 से 17 रुपए दिये जाते हैं।

 

परीक्षा नियंत्रक बोले 

 

मगध यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक आनंद कुमार ने भी बताया कि यह सामान्य व्यवस्था है। अनुभवी शिक्षकों को मूल्यांकन का काम दिया जाता है। प्रोफेसर अंजनी कुमार ठाकुर कोआर्डिनेशन काम करते हैं। आवास पर कॉपी रखने में कोई दिक्कत नहीं है। अगर मूल्यांकन सेंट्रलाइज होता तो कॉपी यूनिवर्सिटी भेजी जाती। लेकिन ऐसा नहीं है।