Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कांवरिया से लूटपाट के मामले में एक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ByKumar Aditya

अप्रैल 28, 2025
Arrested

सुल्तानगंज।सुल्तानगंज थाना पुलिस ने वर्ष 2023 में कांवरिया वाहन को रोककर नगदी और मोबाइल लूटने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गंगापुर निवासी आशीष कुमार (पिता विजय यादव) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

घटना का विवरण
विदित हो कि 7 अगस्त 2023 को बाइक सवार तीन अपराधियों ने अब्जूगंज-कुमैठा प्रधानमंत्री सड़क पर गंगटी के आगे निर्माणाधीन सड़क पर कांवरियों के वाहन को रोककर लूटपाट की थी। इस संबंध में प्रसनजीत चटर्जी (बागडोगरा, भुजियापानी, दार्जिलिंग) द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

पुलिस की तत्परता से हुई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आशीष कुमार ने पुलिस को चकमा देने की कई कोशिशें कीं, लेकिन अंततः पुलिस ने उसे धर दबोचा।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *