Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वैशाली में एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट, हाथियार के बल पर अपराधियों ने दी घटना को अंजाम

BySumit ZaaDav

अगस्त 1, 2023
GridArt 20230801 144340956

वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित लालगंज थाना अंतर्गत बाजार के निकट एक्सिस बैंक में बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। लूट की राशि करीब एक करोड़ से ऊपर बताई जा रही है। हालांकि, बैंक के अधिकारी द्वारा लूट की राशि कंफर्म नहीं की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना करीब 11:45 बजे की बताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। आसपास के दुकानदार से पूछताछ की जा रही है। बदमाश किस रास्ते से और कितने की संख्या में बैंक तक पहुंचे, पुलिस इसकी जानकारी ले रही है। बैंककर्मियों से भी पूछताछ हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *