वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित लालगंज थाना अंतर्गत बाजार के निकट एक्सिस बैंक में बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। लूट की राशि करीब एक करोड़ से ऊपर बताई जा रही है। हालांकि, बैंक के अधिकारी द्वारा लूट की राशि कंफर्म नहीं की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना करीब 11:45 बजे की बताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। आसपास के दुकानदार से पूछताछ की जा रही है। बदमाश किस रास्ते से और कितने की संख्या में बैंक तक पहुंचे, पुलिस इसकी जानकारी ले रही है। बैंककर्मियों से भी पूछताछ हो रही है।