बेगूसराय जिले के नगर थाना मीरगंज स्थित रत्न मंदिर ज्वेलरी शॉप में गुरुवार को दिनदहाड़े ग्राहक के वेश में आये बदमाशों ने हथियार के बल पर नगदी समेत एक करोड़ रुपये के जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट का विरोध करने पर ज्वेलरी शॉप के कर्मचारी मनीष कुमार को बदमाशों ने गोली मारी दी। पेट में गोली लगने से घायल हुए कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है।
वहीं लूट की बड़ी वारदा को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से चलते बने। बताया गया है कि दुकान के बदमाशों ने पांच से छह मिनट के बीच में लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं लूट की घटना की जानकारी मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया। वारदात की सूचना पर एसपी योगेन्द्र कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, रतनपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह व पुलिस बल दुकान पर पहुंच गये।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12.30 बजे दुकान खुलते ही ग्राहक बनकर पहले दो अपराधी ज्वेलरी शॉप के अंदर पहुंचे। फिर कर्मचारी से बोलकर गहनों देखने लगे। इसी दौरान तीन अन्य बदमाश भी दुकान के अंदर घुस आये। सभी बदमाशों ने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखा था। इसके बाद हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट शुरू दी।
इसी बीच एक स्टॉफ मनीष कुमार ने दुकान के अंदर लगाये गये अलार्म सिस्टम को बजा दिया। अलार्म बजते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी। जिसके बाद बदमाश अपने साथ लाये बैग में जेवरात भरकर भागने लगे। पकड़ने की कोशिश करने पर दुकान के कर्मचारी मनीष कुमार को बदमाशों ने पेट में गोली मार दी। घायल मनीष को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां वह जीवन व मौत से जूझ रहा है।