इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। राजधानी के कंकंडबाग थाना क्षेत्र से बदमाशों ने एक करोड़ रुपए लूट लिए हैं।
दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, जमीन रजिस्ट्री कराने आए एक जमीन मालिक से करीब एक करोड़ की लूट हुई है। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर इलाके में लूट की यह वारदात हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी गई है।
बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है। विपक्ष के भारी दवाब के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया था और उन्हें जरूरी निर्देश दिए थे। इस बैठक का असर आज तब दिखा जब पटना में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए गए। पटना पुलिस को उम्मीद थी कि इस कदम से अपराध नियंत्रण में सफलता मिलेगी हालांकि ऐसा हुआ नहीं।
पटना में थानेदार समेत 44 पुलिस अधिकारियों के तबादले के तुरंत बाद अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए एक करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए और सुशासन की पुलिस मुंह देखती रह गई। अब हमेशा की तरह पुलिस छानबीन कर रही है और लूटकाडं का जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है। पटना में इस बड़ी लूट की गुंज विधानसभा में सुनने को मिलेगी।