खुद को आईपीएस अफसर बता एक करोड़ रुपये ठगे

be7e5ffe b544 407b a455 50a22d52e315

नासिक, एजेंसी। महाराष्ट्र के नासिक जिले में कथित तौर पर खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर एक व्यवसायी से एक करोड़ रुपये ठगने के आरोप में 37 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी गौरव रामचेश्वर मिश्रा पुलिस की वर्दी पहनता था। आरोपी के पास से भारतीय रेलवे बोर्ड में महानिरीक्षक का आई-कार्ड और लाल बत्ती लगी गाड़ी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी का 2018 में शिकायतकर्ता से परिचय हुआ था। धीरे-धीरे बातचीत करते हुए गौरव ने शिकायकतकर्ता का विश्वास जीत लिया। गौरव ने व्यवसायी को रेलवे का ठेका दिलाने का वादा किया और विभिन्न कारणों से एक करोड़ रुपये ले लिए। शिकायतकर्ता को जब धोखे का अहसास हुआ तो उसने गौरव से अपने पैसे मांगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.