BhagalpurPolitics

कहलगांव में हुआ अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का एकदिवसीय सम्मेलन कार्यक्रम

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का एकदिवसीय सम्मेलन कहलगांव प्रखंड के एनटीपीसी आम्रपाली में जिला अध्यक्ष इंजीनियर सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया जबकि संचालन रंजन कुमार यादव ने किया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय प्रदेश और जिला स्तर के सभी सम्मानित अतिथियों का अंग वस्त्र फूल माला देकर शुरू किया गया तत्पश्चात सभी यादव सुचितकों को अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री श्याम नंदन यादव ने यादवों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए समाज को शिक्षित और संगठित रहने का अव्वाहन किया।

प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अजय कुमार यादव ने कहा कि अखिल भारतवर्ष यादव महासभा अपने समाज के लिए शिक्षा स्वास्थ्य एवं आपसी सौहार्द पर कम कर रही है और जल्द ही इसका परिणाम समाज में देखने को मिलेंगे ,वहीं जिला अध्यक्ष इंजीनियर सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि यादव समुदाय को संगठित होने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बासुकीनाथ यादव ने कहा कि अपने समाज को शिक्षित और संगठित होने की आवश्यकता है अगर हमारा समाज शिक्षित और संगठित हो जाएगा तो हमारे समाज के विकास होने से कोई नहीं रोक सकता।

वहीं स्थानीय विधायक पवन कुमार यादव ने कहा कि की शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक हमारा विकास नहीं होगा lकार्यक्रम को संचालन करते हुए रंजन कुमार यादव ने अखिल भारतीय यादव महासभा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अखिल भारतवर्ष यादव महासभा भागलपुर में 500 सीट का यादव हॉस्टल का निर्माण करने जा रही है।

जिसमें यादव समुदाय के गरीब गुरवे छात्र-छात्राएं फ्री में अध्ययन करेगी वहीं जिला स्तर पर एकलव्य फंड का निर्माण किया जा रहा है जिसका उपयोग गरीब छात्र-छात्राओं के पढ़ाई में किया जाएगा बैठक को प्रमुख नूतन देवी, जिला परिषद जनार्दन आजाद ,सुभाष यादव मुखिया प्रतिनिधि , श्याम यादव मुखिया, संतोष यादव मुखिया ,निर्भय यादव मुखिया, संजय यादव मुखिया, के अलावे पूर्व मुखिया उदय भारती, कन्हाई यादव, दहरु यादव ,

सीटू यादव ,मनोज कुमार यादव ,राजू रंजन, पवन कुमार भारती , अंजनी यादव ने संबोधित किया कार्यक्रम के पश्चात कहलगांव प्रखंड के संगठन का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने बिजली यादव को कहलगांव प्रखंड का अध्यक्ष वही अवनीश कुमार और अरविंद कुमार भारती कार्यकारी अध्यक्ष तथा सीटू कुमार यादव को युवा प्रखंड अध्यक्ष कहलगांव मनोनीत किया गया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी