WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230921 220618377

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की कुली वाली तस्वीर सामने आने के बाद वे विरोधी दलों के निशाने पर आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के कुली अवतार पर तीखा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, एक दिन यह आदमी बड़ा होकर राहुल गांधी बनेगा।

गिरिराज ने राहुल गांधी का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘रेलवे स्टेशन से उठकर एक शख्स प्रधानमंत्री बन गया, ये भी चक्का वाला खाली बैग उठाकर वही कोशिश कर रहा है. एक दिन ये आदमी बड़ा होकर राहुल गांधी बनेगा.’ बता दें किराहुल की कुली अवतार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इसको लेकर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्टेशन पर मौजूद कुलियों से मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल कुली के वेष में नजर आए. कुली के लाल कपड़े और हाथ में कुली का बिल्ला बांध रखा था. इस दौरान उन्होंने कुलियों से बात कर न सिर्फ उनकी समस्या सुनी, बल्कि सिर पर कुली की तरह सुटकेश भी उठाते नजर आए थे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें