भागलपुर जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र का है।जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे स्कार्पियो चालक घायल हो गए तो वहीं आगे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देर रात लगभग 1:00 बजे की है।
जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में पटना से आ रही स्कार्पियो गाड़ी संख्या बीआर 01पी एच 9370 ट्रक से जा टकराई।वही मृतक की पहचान पटनासिटी के नयाटोला जमुनापुर के द्वारिका प्रसाद सिंह के 37 वर्षीय मंजिले पुत्र जयप्रकाश कुमार के रूप की गई।मृतक विवाहित थे।
वह अपने पीछे एक 9 वर्षीय पुत्री और एक 8 वर्षीय पुत्र को छोड़ गए।मृतक जयप्रकाश एसपीडी (SPD)मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी में स्कूटीव पद पर कार्य थे। मिली जानकारी अनुसार मृतक स्कार्पियो गाड़ी से मोबाइल डिलीवरी देने के लिए पटना से भागलपुर जिले के पिरपैती जा रहे थे।तभी जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के पलगंव के पास आगे चल रही ट्रक में स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई।
जिससे कि जयप्रकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर शिवनारायणपुर थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर घायल चालक का इलाज कराया गया।
वहीं इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई… पुलिस के द्वारा मृतक के परिजन का फर्द बयान दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
वहीं मृतक के छोटे भाई दिलीप कुमार ने बताया कि देर रात लगभग 3:00 बजे के आसपास कंपनी का फोन आया कि आपका भाई का भागलपुर जिला के पलगांव में एक्सीडेंट हो गया है।वह घायल है इसके बाद हम लोगों ने घर वाले को बताया और वहां से यहां पर पहुंचे। पहुंचने के उपरांत देखा तो मेरे भाई की मृत्यु हो चुकी थी।
घटना को लेकर शिवनारायणपुर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि देर रात स्कार्पियो ने खड़ी ट्रक में टकर मार दी थी जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।