Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“बिहार के 350 प्रखंडों में खुलेंगे एक-एक डिग्री महाविद्यालय”… सम्राट चौधरी ने की घोषणा, कहा-कोल्ड स्टोरेज की भी होगी व्यवस्था

ByLuv Kush

अप्रैल 7, 2025
Samrat Choudhary

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि सरकार राज्य के 350 प्रखंडों में एक-एक डिग्री महाविद्यालय (University) और 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) खोलने की व्यवस्था करेगी।

उपमुख्यमंत्री ने सम्राट अशोक की 2369वीं जयंती पर शनिवार को राजधानी के रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में कहा कि सभी नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन बनेंगे। सम्राट अशोक ने जो विशाल , समृद्ध और शक्तिशाली भारत बनाया था, उस विराट भारत का निर्माण हमारा सपना है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार सम्राट अशोक का भारत बनाने के लक्ष्य पर लगातार काम कर रहा है।

चौधरी ने कहा कि हम सम्राट की नीति से प्रेरणा लेते हैं और साथ ही उस कृषि-मूलक समुदाय के उत्थान की भी चिंता करते हैं, जिसने अशोक जैसा यशस्वी सम्राट पैदा किया। उन्होंने कहा कि कृषि आश्रित समाज को ध्यान में रख कर शिक्षा की द्दष्टि से राज्य के हर प्रखंड में डिग्री महाविद्यालय और उत्पादित सब्जियों की सुरक्षा के लिए कोल्ड स्टोरेज खोलने का निर्णय किया गया है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा समेत वरिष्ठ नेता तथा बड़ी संख्या में लोग अपने महापुरुष को याद करने के लिए एकत्रित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *