दिल्ली में आज इंडी गठबंधन की चौथी बैठक होने जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए विपक्ष के कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। बिहार में लालू और नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता दिल्ली में मौजूद हैं हालांकि बैठक से पहले बड़ी मांग कर दी गई है। पटना में इसको लेकर पोस्टर लगाए गए हैं।
दरअसल, तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद बिहार में यह मांग उठने लगी थी कि गठबंधन का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा जाए। खुद कांग्रे की एक विधायक ने आला कमान से गठबंधन का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपने की मांग कर दी थी। वहीं जेडीयू के नेता नीतीश को सर्वगुण संपन्न बताकर उन्हें पीएम पद का प्रबल दावेदार बता रहे हैं।
दिल्ली में आज होने वाली बैठक में तीन राज्यों में हुई करारी हार का ठिकरा कांग्रेस पर फुटने वाला है। इंडी गठबंधन में शामिल बिहार के क्षेत्रीय दल जेडीयू और आरजेडी कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। इनका मानना है कि राज्यों में एक साथ चुनाव लड़ेंगे तभी बीजेपी को शिकस्त दे पाएंगे और इसी को आधार बनाकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से सम्मानजनक सीट की मांग करेंगे।
इसी बीच आज की बैठक से पहले नीतीश को नेता बनाने की मांग उठ गई है। पटना की सड़कों पर नीतीश के समर्थन में पोस्टर तो जरूर लगाए गए हैं। पोस्टर में नीतीश की तस्वीर को बड़े लीडर के तौर पर दिखाई गई है और लिखा गया है कि, “अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय चाहिए एक नीतीश चाहिए”। पटना की सड़कों पर ये पोस्टर किसकी तरफ से लगाए गए हैं इसे छिपाने की कोशिश की गई है हालांकि समझने वालों को इशारा काफी है।