एनएच 31 पर ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत

Accident

खगड़िया/नवगछिया। जिले के पसराहा थानान्तर्गत एनएच 31 बजरंग बली चौक से पूरब शुक्रवार की शाम आलू से लदे ट्रैेक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान भागलपुर जिले के नवगछिया कदवा खैरी खुटहा गांव के रणविजय शर्मा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर रोड ब्रेकर से पहले अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पसराहा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

मुखिया गिरकर जख्मी

पीरपैंती। शुक्रवार को पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर पूर्वी के मुखिया पिंटू यादव अपने साथी के साथ बाबूपुर स्थित पुल से गुजरकर प्रखंड मुख्यालय जा रहे थे। पुल पूरी तरह दुरुस्त नहीं होने के कारण असंतुलित होकर गिरकर जख्मी हो गए। उधर, पीरपैंती स्टेशन पर किसी ट्रेन से उतरते समय एक युवक असंतुलित होकर गिर गया। जिससे वह जख्मी हो गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.