बिहार के सभी 9 प्रमंडलों में बनेगी एक-एक ग्रीन फील्ड टाउनशिप, जानिए अब तक कितना हुआ है काम?

GridArt 20240804 155207388

बिहार में नए शहर को बसाने के उद्देश्य से राज्य में नौ ग्रीन फील्ड टाउनशिप तैयार किया जा रहा है. यह टाउनशिप 2000 एकड़ में तैयार की जाएगी और प्रत्येक प्रमंडल में एक टाउनशिप तैयार होगी. बिहार सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना में टाउनशिप बसाने के लिए सरकार कुल जमीन का 10 परसेंट ही अधिग्रहण करेगी और बाकी जमीन पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत स्थानीय लोगों के सहयोग से टाउनशिप विकसित होगा।

अधिकारियों ने किया स्थल विजिट: मार्च महीने में कैबिनेट से इसे मंजूरी मिलने के बाद विकास आयुक्त की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया है. यह समिति ग्रीनफील्ड टाउनशिप के लिए जमीन चिन्हित करने का काम कर रही है. विभाग के अधिकारियों की माने तो सितंबर माह से इन शहरों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. विकास आयुक्त के नेतृत्व में टीम ने टाउनशिप के लिए प्रस्तावित जगह का दौरा किया है. दौरा करने के बाद कमेटी ने कई सुझाव भी दिए हैं और प्रेजेंटेशन हुआ है. जुलाई महीने में एक बैठक हुई है और इसी महीने एक और अगली बैठक विकास आयुक्त की कमेटी की होने वाली है. इस बैठक में स्थल चयन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

अलग से बनेंगे प्लानिंग रेगुलेशन: ग्रीनफील्ड टाउनशिप के लिए सरकार अलग से प्लानिंग रेगुलेशन बनाने की तैयारी में है. टाउनशिप की अलग से जोनिंग की जाएगी ताकि उस एरिया का सुव्यवस्थित विकास हो सके. विभाग के अधिकारियों की माने तो ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र में जिस प्रकार का लैंड डेवलपमेंट व्यवस्थित तरीके से देखने को मिलता है उसे प्रकार ही इस ग्रीनफील्ड टाउनशिप में लैंड डेवलपमेंट की तैयारी है. इस टाउनशिप में चौड़ी सड़कों का जाल होगा. इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे अस्पताल, पार्क, स्कूल, पोस्ट ऑफिस, खेल मैदान के लिए भी अलग-अलग भू-क्षेत्र का प्रावधान होगा।

तेज गति से चल रहा है काम: नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए तेज गति से कम हो रहे हैं. आगामी एक दो महीने में धरातल पर काम दिखने लगेंगे. यह जो टाउनशिप विकसित की जाएगी, उसके चारों तरफ के भू-भाग को बफर जोन के रूप में चिन्हित किया जाएगा जहां निर्माण कार्य पर प्रतिबंध रहेगा. इस टाउनशिप में बहुमंजिला इमारतें होगी और कनेक्टिंग रोड भी बेहतर तरीके से विकसित किए जाएंगे. इसके अलावा टाउनशिप में सौर ऊर्जा को भी काफी बढ़ावा दिया जाएगा. टाउनशिप में ड्रेनेज की बेहतर सुविधा होगी और जरूरी सुविधाएं की उपलब्धता होगी. मॉल, मार्ट और वेजिटेबल स्टोर के लिए अलग से जगह होगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts